टंडवा: जंगली हाथियों के आतंक से एक बार फिर गांवों के ग्रामीण दहशत के साये में रात गुजार रहे हैं। बताया गया कि 15से 18 की संख्या में जंगली हाथी टंडवा प्रखंड के मध्य और दक्षिणी क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं। फिलहाल हाथियों का जमावड़ा टंडवा बालूमाथ थाना के सीमा डहू पंचायत के पिपराही जंगल में है।
ग्रामीणों के अनुसार सोमवार की रात डहू पंचायत में प्रवेश कर दो एकड़ में लगे फसलों को नूकसान पहूंचाया।इसके पहले सराढू पंचायत के सुइयाटाड के जोगी पूरा के रूपलाल गंझू और धमनाटाड के बाढो उरांव के आशियाने को क्षतिग्रस्त कर दिया। डहू गांव के सुरेश कुशवाहा का कहना है कि रात ढलते ही हाथियों का झुंड गांव में हमला कर रहे है।
जिससे रातों की नींद गायब है।इधर रेंजर मुक्ति प्रकाश पन्ना का कहना है कि हाथियों को भगाने का हर संभव प्रयास विभाग कर रहा है। फोटो क्षतिग्रस्त फसल