सीसीएल के द्वारा सपही नदी पर क्षतिग्रस्त छलटा पुल के मरम्मतिकरण कार्य को ग्रामीणों ने कराया बंद

MD Mumtaz

खलारी: राय खीरा तरी स्थित सपही नदी पर बना क्षतिग्रस्त छलटा पुल का सीसीएल द्वारा कराया जा रहा मरम्मतिकरण कार्य को राय के ग्रामीणों द्वारा विरोध करते हुए बंद करा दिया गया। विरोध कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि सीसीएल के द्वारा आरसीएम साइडिंग में कोयला भेजने के लिए बार-बार सपही नदी में खदान ओबी मिट्टी को गिरा कर कोयले की ढुलाई करने के लिए ट्रांसपोर्टिंग पुल बनाया जाता है।

वहीं प्रत्येक वर्ष बारिश में पुल बह जाता है बार बार ओबी मिट्टी से नदी को भर कर पुल बनाने से नदी नाले में तब्दील हो गया है। साथ ही नदी में डाले गए ओबी का मलबा नदी के पानी को दूषित भी कर रहा है। ग्रामीणो ने बताया कि टूटी हुई इस पुल के नीचे शमशान घाट है जहां इस ओबी के डस्ट से घाट के आसपास हमेशा गंदा पानी जमा रहता है जिससे आमजन को परेशानी हो रही है। वहीं ग्रामीणों ने सीसीएल से मांग करते हुए कहा की आरसीएम साइडिंग में कोयला ढुलाई हेतु पक्का पुल का निर्माण कराये तथा आसपास के ग्रामीणो के आवागमन के लिए पीसी छलटा पुल को स्थायी रूप से बनाते हुए के बचरा पेट्रोल पम्प से स्वामी नगर राय तक एक पीसीसी पथ का निर्माण भी जल्द से जल्द कराने का कार्य करें।

इस कार्य से राय ग्रामवासी को कोयला धूल से छुटकारा मिल पाएगा। मौके पर राय पंचायत मुखिया शीला देवी, अम्बेडकर विचार मंच अध्यक्ष अशोक महतो, रैयत दुर्गा प्रसाद महतो, अशोक कुमार महतो, संतोष प्रजापति, लक्ष्मण नायक, लोकनाथ महतो, अर्जुन महतो, नरेश महतो, गुड्डू चौहान, दीपक महतो, धर्मनाथ महतो, ओमप्रकाश महतो, कार्तिक प्रजापति, धनेश्वर महतो, राजेश महतो सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts