जमशेदपुर : कुकडू प्रखंड अंतर्गत इंचाडीह में कालीपद कुमार, डॉ धनंजय कुमार व चितरंजन कुमार और लेटेमदा में राम प्रसाद महतो के प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। साथ ही मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्होंने कहा कि राजनीतिक हिंसा के तहत 2009 के विधानसभा चुनाव में इन लोगों की हत्या कर दी गई थी। यह घटना ईचागढ़ विधानसभा के लिए काला दाग है। आजसू पार्टी ऐसे राजनीतिक हिंसा की निंदा करती हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी विचारों की राजनीति करती हैं। जनता के हक – अधिकार की लड़ाई लड़ती है। राजनीति में हिंसा को हम कभी स्वीकार नहीं कर सकते। उन्होंने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि हर पार्टी के कार्यकर्ता को भाई-चारे और प्रेम से राजनीति करनी होगी। जनता के हित में काम करने की जरूरत है और तभी क्षेत्र का विकास संभव है। बताते चलें कि विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद 23 दिसंबर 2009 को पश्चिम बंगाल के सीमा पर कुकडू प्रखंड के इंचाडीह निवासी कालीपद कुमार, डॉ धनंजय कुमार, चितरंजन कुमार एवं लेटेमदा निवासी राम प्रसाद महतो समेत एक छात्र की हत्या कर दी गई थी। वहीं मतगणना के बाद सभी अपने घर लौट रहे थे। मौके पर कुकडू प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो, सरत कुमार, दीना नाथ कुमार, विराष्पति महतो, राजू गोराई, योगेंद्र सिंह मुंडा, विष्णु महतो समेत कई अन्य मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...