विश्वकर्मा पूजा 17 को, बन रहे चार शुभ संयोग

 

रांची: राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में विश्वकर्मा पूजा रविवार को मनाया जाएगा। भगवान विश्वकर्मा का जन्म भाद्रपद माह की कन्या संक्रांति को हुआ था और तब से हर साल कन्या संक्रांति के दिन विश्वकर्मा पूजा की जाती है। इस दिन भगवान विश्वकर्मा के साथ लोग अपने ऑफिस, कारखानों, दुकानों की मशीनों, औजारों और वाहनों की पूजा करते हैं।

पंडित मनोज पांडेय ने शनिवार को बताया कि 17 सितम्बर को विश्वकर्मा पूजा पर इस बार चार शुभ योग का निर्माण हो रहा है। पंचांग के अनुसार, इस साल विश्वकर्मा पूजा के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, द्विपुष्कर योग और ब्रह्म योग का निर्माण हो रहा है।

वहीं दूसरी और कई कर- कारखाने में विश्वकर्मा पूजा को लेकर पंडाल का भी निर्माण किया गया है, वहां भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति की भी स्थापना की जाएगी।

Related posts