विधायक प्रत्याशी चंचला देवी ने नौडीहा बाजार प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव का किया दौरा

 

मेदिनीनगर: पाटन छतरपुर विधायक प्रत्याशी चंचला देवी ने रविवार को पलामू जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव का दौरा कर आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुई। वहीं विधायक प्रत्याशी ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान नौडीहा बाजार प्रखंड के लक्ष्मीपुर,मायापुर,जमालपुर, कठौतीया सहित विभिन्न गांव का दौरा किया।लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। जहां लोगों ने क्षेत्र में आय दिन हो रही बिजली की लचर व्यवस्था,सड़क की जर्जर स्थिति की शिकायत किया।ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए विधायक प्रत्याशी चंचला देवी ने जल्द समस्याओं का समाधान होने का आश्वासन दिया। विधायक प्रत्याशी ने कहा कि मैं क्षेत्र की हर छोटी-बड़ी समस्याओं की निदान को लेकर हमेशा प्रयासरत हुं। क्षेत्र की हर समस्याओं को विधानसभा के पटल पर मजबूती के साथ रखने का प्रयास करूंगी। क्योंकि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हमारी पहली प्राथमिकता है।वही मौके पर उपस्थित विधायक प्रत्याशी चंचला देवी के पति समाज सेवी विजय चंद्रवंशी ने कहा की वह पाटन छतरपुर क्षेत्र के जनता के लिए हर तरह के सहयोग के लिए खड़े है।इस क्षेत्र के किसी भी ग्रामीणों को कोई भी परेशानी हो तो तुरंत हमसे संपर्क करे।मैं ग्रामीणों की सेवा के लिए 24 घंटे तत्पर हूं।

Related posts