विस्थापन की समस्या को करूंगा दूर : बालेश्वर कुमार

 

बड़कागांव : बड़कागांव विधानसभा के झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी बालेश्वर कुमार ने बड़कागांव प्रखंड का सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. बड़कागांव , सीकरी, पारपैन, जमनीडीह, चोरका पड़रिया, सिरमा, छावनिया, कांडातरी, सोनपुरा, सतबहिया, पलांडू, कुंदरु, चेलंदाग , बरसोपानी, उरेज, देवगढ़, अंगों, अंबाटोला, चोराडोंगरी, पतरा, निमिया टोला, परेवारतरी , लंबकी,टांड़ ,तालाश्वर, सिमरातरी, नयाटांड़, बलिया, खरांटी, नापोखुर्द, डोकाटाड, हरली, बादम, गोंडलपूरा , अंबाजीत, सुकुलखपिया, मोतरा, चांदौल, पंडौल, भगवान बागी, बरवाडीह, लांगांतूं, जुगारा ,चेपा ,डाडीकाला, चेपाकला, सोनबरसा, करीगड़ा, आदि गांव का तूफानी दौरा किया. सभी गांव में लोगों ने फूल माला पहन कर स्वागत किया. मौके पर बालेश्वर कुमार ने कहा कि बरखा हुआ कि जन समस्याओं से मैं अवगत हूं यहां की विस्थापन, सड़क जाम, बिजली, बेरोजगारी, समेत अन्य समस्याओं का समाधान करूंगा. सम्मानजनक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतनमान बढ़ाएंगे और हर युवाओं को सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में रोजगार से जोड़ना हमारा पहली प्राथमिकता होगी. मौके पर जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी, सरोज कुमार, अजय कुमार, कमली देवी, सुगनी देवी समेत दर्जनों लोग शामिल थे.

Related posts