टंडवा: एनटीपीसी में जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त रमेश घोलप ने 20 मई को लोकसभा चुनाव मे शत प्रतिशत वोटिंग करने को लेकर मतदाताओ को शपथ दिलायी। इसके पूर्व एनटीपीसी परिसर के उडान मैदान मे डीसी के आने पर परियोजना प्रमुख एस के पांडा, अजय शुक्ला ने उपायुक्त समेत अन्य अधिकारियों को अंगवस्त्र देकर स्वागत किया, जिसके बाद दीप प्रजवल्लित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। गुरुवार को आयोजित समारोह मे वोट की प्रतिशतता बढ़ाने को लेकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया।जिसके बाद हस्ताक्षर अभियान चलाया गया,वही मोटरसाइकल रैली निकालकर औद्योगिक नगरी मे लोगो के बीच जागरूकता फैलाया गयी। इस मौके पर डीडीसी पवन कुमार मंडल, एसी अरबिंद कुमार ,डीएलओ वैभव कुमार सिंह, लेबर इंस्पेक्टर अनिल कुमार , डीएसओ तुसार राय, सीओ विजय कुमार, बीडीओ देवलाल उरांव, समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।
Related posts
-
सरयू राय का सवाल तुष्टिकरण को ध्रुवीकरण से काउंटर करना कैसे गलत हो सकता है?
बहुसंख्यक एकजुट होकर करें मतदान – सरयू राय बोले अगर आजादनगर में 75 बूथ... -
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया तूफानी प्रचार, लोगों से की एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील
जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन में आजसू पार्टी के... -
सहिस की पत्नी और बेटे ने संभाली प्रचार प्रसार की कमान
लोगों से मिलकर ले रही जीत का आशीर्वाद, बोली अब होगा क्षेत्र का समुचित विकास...