गोमो: गर्मी की शुरुआत होते ही तोपचांची प्रखंड में पेयजल संकट गहराने लगा है. तोपचांची प्रखंड के लोकबाद पंचायत अन्तर्गत लोकबाद बस्ती में पेयजल के संकट से हजारों ग्रामीण जूझ रही है. बस्ती में पेयजल संकट को दुर करने के लिए जल जीवन मिशन के तहत जल मीनार का निर्माण करवाया गया ताकि पेयजल की समस्या ना हो. परन्तु बस्ती में जल मीनार सिर्फ शोभा की वस्तु बन कर रह गई. पंचायत के अधिकतर जल मीनार अपने उद्देश्य से परे है. शुक्रवार को दर्जनों ग्रामीण अपने घर के हंडिया बर्तन लेकर जल मीनार के समीप प्रर्दशन कर पेयजल की मांग किया. ग्रामीण तनुजा खातून ने बताया कि बस्ती में लगभग 80 परिवार रहते हैं रमजान का पाक महीना चल रहा है रोजा रख कर करीब 1 किलोमीटर से ज्यादा दुर जाके पेयजल के पानी लाते हैं तब जाकर दैनिक दिनचर्या चल पाता है. रोजा रखने वाले व्यक्तियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. मुखिया से इस संबंध बात करने की प्रयास किया गया परन्तु नतीजा कुछ भी नहीं आया. ग्रामीण शाहिद अंसारी ने बताया कि जो जनप्रतिनिधि हमारे जल की समस्या को दुर करेंगे उसे लोकसभा चुनाव में वोट करेंगे अगर जल की समस्या को दुर कोई नहीं करता है तो वोट नहीं करेंगे. जल मीनार शोभा की वस्तु बन कर रह गई है. दुसरे जल मीनार से ठेकेदार द्वारा कुछ ग्रामीणों से पैसा लेकर उनके घर मोटा कनेक्शन दे दिया है परन्तु हम लोग पानी के लिए तरस रहे हैं.
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...