बड़कागांव का एक परिवार ने वोट बहिष्कार करने का उपायुक्त को लिखा है पत्र

संजय सागर

बड़कागांव: हजारीबाग जिले के बड़कागांव निवासी ने पूरे परिवार कोल कंपनी तथा हजारीबाग शासन प्रशासन से तंग आकर वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में परिवार के सदस्य बड़कागांव नियर रेंज ऑफिस निवासी अर्जुन सोनी ने हजारीबाग उपायुक्त को पत्र लिखकर वोट बहिष्कार करने की बात कही है. पत्र में वोट बहिष्कार के अलावा पूरे परिवार द्वारा 28 मई 2024 को एनटीपीसी के महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य गेट के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन तथा 29 मई 2024 को मुख्य गेट में ताला झड़ने का भी चेतावनी दी है. उपायुक्त को दिए गए पत्र में कहा गया है कि बहुत ही दुःखद शब्दों के माध्यम से अवगत कराना चाहता हूं कि कई महीनो से उपायुक्त कार्यालय जनता दरबार में न्यायालय के लिए आते जाते थक चुका हूं. झूठा आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है जिसके करण मैं पूरा परिवार एनटीपीसी कंपनी एवं शासन प्रशासन के विरोध में हम पूरे परिवार मतदान का बहिष्कार करेंगे. साथ ही साथ शांतिपूर्वक तिरंगा झंडा लिए हुए एनटीपीसी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन के दौरान किसी तरह का अप्रिय घटना घटती है तो इसका पूरे जिम्मेदार एनटीपीसी कंपनी तथा हजारीबाग आयुक्त एवं उपायुक्त होंगे.

 

क्या है मामला वोट बहिष्कार तथा धरना प्रदर्शन का क्यों लिया गया निर्णय

 

इस संबंध में बड़कागांव रेंज ऑफिस निवासी अर्जुन सोनी ने कहा है कि हजारीबाग आयुक्त एवं उपायुक्त को 2022 से आवेदन देकर न्याय का गुहार लगा रहा हूं। मामला एनटीपीसी द्वारा 27.7.2017 को रेंज ऑफिस से मेरे घर होते हुए भगवान बागी तक रैयती जमीन में मिट्टी मोरम सड़क निर्माण का कार्य किया गया। इस दौरान एनटीपीसी के स्थानीय संरक्षकों द्वारा अपनी निजी स्वास्थ्य के चलते हमारे घर का बाउंड्री तोड़ दिया गया था। रैयती जमीन खाता संख्या 28, प्लॉट नंबर 1183 तथा खाता नंबर 34 एवं प्लॉट नंबर 1186 का ना ही मुआवजा दी गई ना बाउंड्रीवाल बनवाया गया। मुआवजा एवं बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए हजारीबाग आयुक्त एवं उपायुक्त को मेरे द्वारा आवेदन दी गई. उक्त आवेदक के आलोक में आयुक्त कार्यालय के आलोक में उपायुक्त को एवं एनटीपीसी के महाप्रबंधक को जांच पड़ताल करते हुए कार्रवाई करने की पत्र निर्गत की गई.बावजूद आज तक किसी तरह का कोई पहल नहीं की गई है. श्री सोनी ने कहा कि एनटीपीसी के अधिकारी स्थल जांच करते हुए सिर्फ और सिर्फ आश्वासन देते गए और आज तक किसी प्रकार का कोई पहल नहीं की गई. अर्जुन सोनी ने कहा कि

जन शिकायत कोषांग हजारीबाग को भी रिपोर्ट की गई है. जिसमें आवेदक के खरीदगी रैयती भूमि से होते हुए भगवान बागी तक रैयती भूमि पर एनटीपीसी द्वारा मिट्टी मोरम का नई सड़क निर्माण किए जाने तथा बना हुआ 50 फीट पक्का बाउंड्री टूटा हुआ पाए जाने की बात तो कही गई है. लेकिन उक्त प्लाट एनटीपीसी के अधिग्रहण क्षेत्र से बाहर भी बताया गया है.

Related posts