जमशेदपुर : लोकसभा निर्वाचन में वृद्ध मतदाता 85 प्लस एवं दिव्यांग मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा होम वोटिंग के माध्यम से मतदान कराये जाने का प्रावधान किया गया है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल द्वारा 49- जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में होम वोटिंग का जायजा लिया गया। उन्होने 85 प्लस आयु वर्ग की मतदाता आभा रानी पांडा, सुभाष कॉलोनी, डिमना रोड और बेदामो देवी, बैंकुठ नगर, रोड नंबर 3, मानगो के घर जाकर उनका उत्साहवर्धन किया। लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में अपने मत का प्रयोग करने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने दोनों बुजुर्ग मतदाताओं को गुलाब का फूल एवं वोटर कॉफी मग देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान डीडीसी मनीष कुमार, डीटीओ धनंजय, होम वोटिंग के नोडल मुझाईद अंसारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव एवं होम वोटिंग की टीम मौजूद रही। मतदान की पूरी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद वरिष्ठ मतदाताओं ने खुशी जाहिर की। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मौके पर बुजुर्ग मतदाताओं के परिवारजनों को भी आगामी 25 मई को अपने बूथ पर जाकर मतदान के लिए प्रेरित किया। साथ ही अपील भी की है कि 25 मई को अपने साथ 25 अन्य लोगों को भी बूथ ले जाकर मतदान कराएं। बता दें जिले के 226 मतदाताओं ने होम वोटिंग से मतदान के लिए अप्लाई किया था। 14-18 मई 2024 तक होम वोटिंग के माध्यम मतदान कराया जाना है, वहीं तीन दिनों में ही अबतक होम वोटिंग के 95 फीसदी मतदाता अपने मत का प्रयोग कर चुके हैं।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...