कतरास: राष्ट्रीय जनता दल के बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष रोहित यादव ने नेशनल अंगार पथरा के बालू बंकर में नुक्कड़ सभा कर महा गठबंधन के प्रत्याशी मथुरा महतो के पक्ष में लोगो से तीर धनुष छाप पर वोट देने की अपील किया. एवं लोगो की समस्याओं को जल्द निजात दिलाने की बात की. साथ ही कतरास केशलपुर रोड पंजाबी मोहल्ला गद्दी मोहल्ला के कई लोगो ने रोहित यादव पर आस्था और बिस्वास रखते हुए राजद पार्टी का दामन थामा. एवं उपस्थित लोगो से रोहित यादव ने महा गठबंधन के प्रत्याशी मथुरा महतो के पक्ष में वोट करने के अपील किया. मौके पर सोनू शर्मा विनय पासवान वसीम खान, समीम खान, मिस्टर खान, इकबाल खान, हैदर खान, अरविंद साव, मुस्ताक खान संजय केसरी, सरफराज अंसारी, निसार खान, इमरान खान, सलीम अंसारी, बसंत, गौतम, तबरेज खान, लड्डन , पप्पू साव मौजूद थे.
राष्ट्रीय जनता दल बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष रोहित यादव कतरास एवं आस पास में तूफानी दौरा कर गठबंधन के पक्ष में वोट मांगे
