टंडवा: 20 मई को वोटिंग से पहले शहर व्यवसायिक संघ ने टंडवा मे जागरूकता अभियान चलाया। पहले मतदान तब जलपान की संदेश को लेकर व्यवसाइयो ने शनिवार को दस बजे दिन तक अपनी अपनी दूकाने बंद कर शहर के मुहल्ले मे प्रभात फेरी निकाली। संघ के अध्यक्ष विकास गुप्ता के नेतृत्व मे यह अभियान चलाया गया। इस मौके पर बीडीओ देवलाल उरांव, सीओ बिजय कुमार और इस्पेक्टर अनिल उरांव समेत अन्य शामिल थे।
वोट को लेकर व्यवसायिक संघ ने टंडवा मे चलाया जागरूकता अभियान
