वोट करेगा जमशेदपुर, अभी नहीं तो कभी नहीं’ के नारों से गूंजा पीएम मॉल

जमशेदपुर : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को वृहद स्तर पर ले जाते हुए रविवार पीएम मॉल में युवाओं के बीच 25 मई को मतदान का संदेश दिया गया। साथ ही लगभग 5000 लोग इस विशेष पल के गवाह बने। जहां युवाओं ने ‘वोट करेगा जमशेदपुर, 25 मई 2024’ के थीम पर बने गानों पर अपनी प्रस्तुति भी दी। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह अनन्य मित्तल द्वारा जमशेदपुर का इलेक्शन सॉन्ग ‘देश ये आगे बढ़ेगा’ बड़े पर्दे पर लॉन्च किया गया। जिसमें व्यय प्रेक्षक ईशा गुप्ता, डीडीसी मनीष कुमार, प्रशिक्षु आईएएस समेत स्वीप कोषांग के अन्य पदाधिकरी व कर्मी शामिल हुए। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में युवाओं का उत्साह चरम पर था और उन्होने लोकसभा चुनाव में मतदान कर अपनी भागीदारी निभाने की प्रतिज्ञा भी ली। वहीं इलेक्शन सॉन्ग पर जमकर थिरके। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि 25 को 25 के साथ वोट देने बूथ पर जाएं। उन्होंने बताया कि पिछले रिकॉर्ड बताते है कि शहरी वोटर कम संख्या में मतदान करने निकलते हैं। शहर और ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 25 फीसदी का अंतर रहता है। इस अंतर को इस बार खत्म करना है। उन्होंने जिलेवासियों को ‘अभी नहीं तो कभी नहीं’ का नारा देते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की। युवाओं से कहा कि अपने साथ अपने घर के बडे-बुजुर्ग को वाहन पर बिठाकर बूथ तक वॉलंटियर करें। वहीं चक दे इंडिया गाना की थीम पर वोट कर दे, कर दे जमशेदपुर मतदान तथा वोट देंगे ए रे भाई, 25 मई को भूल मत जाना, बिना फिकर बिना डरे वोट करेंगे, जैसे इलेक्शन सॉन्ग पर मॉल घूमने आए मतदाता भी जमकर थिरके। युवाओं के इसी उत्साह को देखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान भी इसी उत्साह से 25 मई को करना है। कार्यक्रम में युवाओं से चुनाव को लेकर प्रश्नोत्तरी भी की गई। जिसका सभी ने सही-सही जवाब देते हुए यह बताया कि वे कितना जागरूक हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में यंग इंडियंस के वॉलंटियर, मॉल प्रबंधन, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई।

Related posts