जमशेदपुर : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव प्रक्रिया को आसान और मतदाताओं के लिए सुलभ बनाने के लिए कई स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके तहत मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटर हेल्पलाइन एप बनाया गया है। जिसमें मतदाता सूची में अपना नाम जानना हो या फिर वोटर का रजिस्ट्रेशन कराना, वोटर स्लिप डाउनलोड करने से लेकर चुनाव से जुड़ी सभी जानकारियां घर बैठे-बैठे प्राप्त कर सकते हैं। इस एप की मदद से वोटर्स मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकते हैं। साथ ही वे यह भी चेक कर पाएंगे कि वे वोट डालने के योग्य हैं या नहीं। अगर आपका वोट रजिस्टर्ड नहीं है तो इस ऐप की मदद से वोटर्स चुनाव सूची में अपना वोट रजिस्टर कर सकते हैं। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन डिटेल्स में सुधार भी कर सकते हैं। इससे वोटिंग के लिए योग्य यूजर्स इलेक्टोरल रोल या फिर डिजिटल फोटो वोटर स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। इसी तरह एप पर यूजर्स चुनाव से जुड़ी जानकारियां, रिजल्ट अपडेट और उम्मीदवारों के डिटेल्स भी जान सकते हैं। इसे गुगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड भी किया जा सकता है। यह एप यूजर्स की किसी भी प्रकार की जानकारी स्टोर नहीं करता है। यह एप मतदाता सूची, वोटर रजिस्ट्रेशन फॉर्म, मॉडिफिकेशन, डाउनलोड डिजिटल फोटो वोटर स्लिप, शिकायत, उम्मीदवार की डिस्प्ले, रियल टाइम इलेक्शन रिजल्ट डेटा जैसी अहम जानकारी ऑफर करती है। वहीं यह एप यूजर्स को इपीक कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करने की सुविधा भी देता है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...