वोटर अवेयरनेस फोरस, ईएलसी, बूथ अवेयरनेस ग्रुप, रेसिडेंसियल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

 

जमशेदपुर : जिले के मतदान प्रतिशत में इजाफा के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देश पर जिले में गठित सभी वोटर अवेयरनेस फोरस, निर्वाचन साक्षरता क्लब, बूथ अवेयरनेस ग्रुप तथा रेसिडेंसियल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नैतिक मतदान सह मतदाता जागरूकता विषय पर विशेष रूप से सक्रिय संवाद कर मतदान क्यों जरूरी है, विषय पर परिचर्चा भी किया गया। एक-एक मतदाता के वोट से ही मजबूत लोकतंत्र की नींव रखी जा सकती है। मतदान से ही तय होता है कि हमारे क्षेत्र के नागरिक देश के प्रति कितने जिम्मेवार एवं जागरूक हैं। नैतिक मतदान ही मजबूत लोकतंत्र की धूरी है और ऐसे में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से सभी मतदाताओं से आग्रह किया गया कि किसी भी प्रकार के प्रलोभन में आए बगैर बिना किसी भय अथवा दबाव के नैतिक रूप से 13 नवंबर को मतदान कर अपने राज्य के प्रति एक जिम्मेवार नागरिक का कर्त्तव्य अवश्य निभाएं।इसी तरह ईएलसी के माध्यम से पोस्टर मेकिंग, डिबेट, स्लोगन लेखन, रंगोली, कविता, गीत, स्ट्रीट प्ले/नुक्कड़ नाटक, लेटर टू सीईसी, सीईओ, डीईओ, प्रभात फेरी, मॉक इलेक्शन, टॉक शो, क्विज, पोडकास्ट, रील मेकिंग कॉम्पिटिशन आदि तथा वोटर अवेयरनेस फोरम द्वारा व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के संचालन के लिए विभिन्न गतिविधियां जैसे चुनाव वार्ता, सफाई अभियान एवं पौधारोपण, व्हीकल स्टीकर, इलेक्शन संबंधी क्विज, मैराथन, वॉकथॉन, वॉल पेंटिग, वरीय सदस्य द्वारा वोट अपील करने का निर्देश दिया गया है। मौके पर सभी युवा मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लाए गए विभिन्न तरह के एप जो निर्वाचन प्रक्रिया को और भी अधिक सुलभ एवं पारदर्शी बनाने में सहायक हैं, के बारे में जानकारी दी गई। खासकर सी-विजील एप्प जिससे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की जा सकती है, वोटर हेल्पलाइन एप, टोल फ्री नंबर 1950 की जानकारी दी गई। इस दौरान सभी ने मतदाता शपथ लेते हुए आगामी चुनाव में मतदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।

Related posts