डीसी ने पोस्टल डिपार्टमेंट के साथ बैठक कर की वोटर कार्ड वितरण की समीक्षा

 

जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अनन्य मित्तल द्वारा पोस्टल डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ बैठक कर वोटर कार्ड वितरण कार्य के अधतन स्थिति की समीक्षा की गई। इस दौरान डीडीसी मनीष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में उन्होंने डाक कर्मियों को वोटर कार्ड वितरण के लिए उपलब्ध कराए गए सभी वोटर कार्ड का बीएलओ के साथ समन्वय बनाकर सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। वहीं वोटर कार्ड वितरण की समीक्षा में पाया गया कि 22 जनवरी से 14 मई तक 65 हजार वोटर कार्ड डाक पोस्ट से मतदाताओं तक पहुंचाये गए हैं। जिसमें 353 कार्ड मतदाताओं के मृत, पलायन समेत अन्य कारणों से डिलीवर नहीं हो पाए। उन्होंने डाक पता पर अनुपलब्ध अथवा दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर चुके मतदाताओं की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने की बात भी कही। इसके अलावा अन्य कारणों से डिलिवर नहीं हो पाये वोटर कार्ड की सूची उचित कारण सहित उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। साथ ही प्रधान डाकघर से उप डाकघरों में डिलिवरी के लिए लंबित वोटर कार्ड को पुन: प्रयास करते हुए अधिकतम मतदाताओं के पते पर पहुंचाने के लिए निर्देशित भी किया गया।

Related posts