मतदाताओं ने सीसीटीवी कैमरा के निगरानी में उत्साह के साथ किया मतदान, कड़ी थी सुरक्षा व्यवस्था
सिमरिया संवाददाता: चतरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 63.50 प्रतिशत मतदान के साथ 5वें चरण का मतदान शांति पूर्वक सम्पन्न हो गया। मतदाताओं ने निर्धारित समय पर अपने- अपने मतदान केंद्रों पर लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। मतदाताओं ने उत्साह और उमंग के साथ शांति व्यवस्था में अपने- अपने मत डाले। निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी गाइड लाइन का पूरा अनुपालन किया गया। मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया। मतदाता इस तपती धूप में भी लंबी कतार लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। जिला और अनुमंडल स्तर के वरीय अधिकारी मतदान केदो का लगातार जायजा ले रहे थे और मतदान की प्रतिशत बढ़ाने में निर्देशित कर रहे थे। मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय आदि भरपूर व्यवस्था की गई थी। मॉडल मतदान केंद्रों को दुल्हन की तरह सजाया गया था और बारातियों का इंतजार किए जा रहे थे। दिव्यांग मतदाताओं के लिए आने से ले जाने तक पूरी व्यवस्था की गई थी। दिव्यांग मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। 85 प्लस वृद्ध मतदाताओं के लिए भी मतदान केंद्र तक लाने के लिए पूरी व्यवस्था की गई थी, जहां वे उत्साह के साथ मतदान किया और जिला निर्वाचन पदाधिकारी के प्रति आभार जाता है। 85 प्लस आयु के मतदाताओं का कहना था कि इस बार तो मतदान कर लिया। किंतु आने वाला चुनाव में मतदान कर पाऊंगा या नहीं। यह कहना मुश्किल है।