टंडवा: औद्योगिक नगरी के टंडवा मे 22 उम्मीदवारो का भाग्य का फैसला हो गया। इसमे 86000 वोटो मे 70 फीसदी मतदाताओ ने ईवीएम मे मन की बात को कैद कर दिया है। बताया गया कि इसमे महिलाओ ने 72 फीसदी वोटिंग किया तो 68 फीसदी पुरूष मतदाताओ ने वोटिंग कर पाये। बताया गया कि 97 बुथो मे दुनदुआ गाव मे सबसे ज्यादा 83 फीसदी वोट पडा, वही सबसे कम फुलवरिया मे सबसे कम 56 फीसदी वोट पडा। इधर सूरज के बढते कदम के साथ टंडवा मे वोट की प्रतिशतता बढा। 9 बजे तक 14 फीसदी, 11बजे तक 30 फीसदी, 1 बजे तक 47, 3 बजे तक 62 फीसदी मतदान हुए थे।