चिलचिलाती धूप में पोतों की गोद में बैठकर वोट देने पहुंचे दिव्यांग व वृद्ध 

 

संजय सागर

बड़कागांव: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बड़कागांव प्रखंड में लोकसभा का चुनाव 127 मतदान केंद्रों में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. चिलचिलाती धूप में 70 से 80 वर्ष के वृद्धों एवं दिव्यांगों को वोट करते देखा गया. वोट करने में दिव्यांग भी काफी रुचि दिखाई. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़कागांव थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस के जवान द्वारा मतदान केंद्रों में पुलिस व जवान तैनात थे. अंचल अधिकारी बालेश्वर, प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र मंडल क्षेत्र में घूम घूम कर स्थितियों की जायजा लेते रहे. बड़कागांव के मतदान केंद्रों में साढे पांच बजे वोट के लिए माैक पोल किया गया. इस दौरान पीठासीन पदाधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय, मतदान पदाधिकारी तृतीय एवं विभिन्न पार्टियों के एजेंट द्वारा कंट्रोल यूनिट मशीन के टैग पेपर में हस्ताक्षर किया गया. बड़कागांव के सांढ पंचायत स्थित बूथ नंबर 160 में विक्रम कुमार पहली बार वोट डाला. जिसे मतदान कर्मियों एवं बी एल ओ पूनम देवी बुके देकर उन्हें स्वागत किया गया. 75 वर्षीय दिव्यांग बली महतो व्हीलचेयर में बैठकर दो पोते साथ वोट देने पहुंचे थे.सिरमा पंचायत के बूथ संख्या 150 में 80 वर्षीय मो रजाक को उनके दो पोतों गोदी में लेकर वोट दिलाने पहुंचे थे.

Related posts