कोडरमा लोक-सभा और गाण्डेय उप- चुनाव के लिए शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ मतदान

ईवीएम मशीन में खराबी के कारण कहीं-कहीं पर विलंब से शुरू हुआ वोटिंग

मो.ओबैदुल्लाह शम्सी

लोक-सभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में कोडरमा संसदीय सीट एवं गाण्डेय उप-चुनाव को लेकर मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। ईवीएम मशीन में गड़बड़ी के कारण कहीं-कहीं पर मतदान कुछ विलंब से शुरू हुआ। मतदान को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। मतदान के लिए विभिन्न बूथों पर सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं की भीड़ जुटने लगी। मतदान के लिए महिलाओं में विशेष रूप से उत्साह देखा गया। शाम पांच बजे तक कोडरमा में 61.60 % और गाण्डेय विधानसभा उप-चुनाव के लिए 66.45% मतदान हुआ है।

 

गाण्डेय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बेंगाबाद प्रखण्ड के छोटकी खरगडीहा स्थित मतदान केंद्र पर जारी मतदान का निरीक्षण करने पहुंची बीडीओ निशा कुमारी ने कहा कि प्रखंड के सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से मतदान की प्रक्रिया चल रही है। मतदान केंद्रों पर वोटरों की सुविधा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया गया है। मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की सुविधा का विशेष ख्याल रखा गया है। चपुआडीह पंचायत के चैम्पियन मुखिया मो. शमीम ने कहा कि पंचायत के सभी 6 मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधाओं को बहाल किया गया है। पंचायत के लोग शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कर रहे हैं। मैंने विकास और देश में अमन-शांति और सौहार्द हो इस उम्मीद के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया है। फुलजोरी मुखिया प्रतिनिधि सुलेमान अंसारी ने पहरीडीह मतदान केंद्र पर बातचीत के क्रम में कहा कि पंचायत के लोग बढ़-चढ़ कर वोट कर रहे हैं। उपस्थित महिला मतदाताओं ने कहा कि विकास,महिला उत्थान और मान-सम्मान के लिए वोट कर रहे हैं। गाण्डेय के ललभितिया और मेदनीसारे के उच्च विद्यालय मेदनीसारे बूथ पर ईवीएम मशीन में खराबी पाई गई जिसके कारण उक्त बूथों पर वोटिंग लगभग एक घंटा विलंब से शुरू हुआ। छोटकी खरगडीहा स्थित एक मतदान केंद्र पर जैनुल अंसारी एवं मिथिलेश्वर साव ने पंचायत में जारी मतदान की प्रक्रिया के विषय में जानकारी दी। जमुआ विधानसभा क्षेत्र के मेढो़ चपरखो स्थित मतदान केंद्र पर महिला -पुरुष मतदाताओं की भारी भीड़ देखी गई तो वहीं खरगडीहा के एक मतदान केंद्र पर दिव्यांग महिला अर्चना देवी, पति आशीष भदानी मतदान करने पहुंचीं। प्रखंड के सौजन्य से उनके लिए व्हील चेयर का प्रबंध किया गया था। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि मैंने राष्ट्र हित और देश के विकास के लिए अपना मतदान किया है।

वहीं मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब सभी पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता प्रत्याशियों के जीत और हार का आंकलन करने में जुट गए हैं।

Related posts