जमशेदपुर : लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में 25 मई शनिवार को लोकसभा चुनाव जमशेदपुर संसदीय सीट पर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उन्होंने पत्नी सुधा गुप्ता और बेटे के साथ कदमा क्षेत्र के डीबीएमएस स्कूल के बूथ संख्या 102 में पहुंचकर आम जनता के साथ लाइन में खड़े होकर मतदान किया। मौके पर उन्होंने कहा कि सभी लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। ताकि देश में एक अच्छी सरकार आ सके। अंत में उन्होंने सभी से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील भी की।
स्वास्थ्य मंत्री ने पत्नी और बेटे के साथ किया मतदान, लोगों से की वोट देने की अपील
