जमशेदपुर : लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में जमशेदपुर संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव में शनिवार को टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन ने पत्नी रुचि नरेंद्रन के साथ बिस्टुपुर स्थित लोयला स्कूल बूथ में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उन्होंने चुनाव की बधाई देते हुए व्यवस्था की सराहना भी की। मौके पर उन्होंने कहा कि मतदान करना हमारी जिम्मेदारी के साथ साथ कर्तव्य भी है। इसलिए सभी को मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछली बार चुनाव में जमशेदपुर शहर का वोटिंग प्रतिशत कम था। इसलिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान कर इसे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने शहर वासियों से वोट देने की अपील भी की।
टाटा स्टील के एमडी ने पत्नी के साथ लोयला स्कूल में किया मतदान, सभी से की अपील
