धनबाद/कतरास: गुहीबांध बूथ संख्या 226 के दर्जनों मतदाता वोट देने से रह वंचित रह गए. गुहीबांध बूथ संख्या 226 मतदान केंद्र में सरकारी अधिकारियों की लापरवाही के कारण दर्जनों लोग वोट देने से वंचित रह गए. वोट देने आए मतदाताओं ने बताया कि वह बरसों बरसों से यहां मतदान करते आ रहे हैं.इस बार मतदाता सूची में उनका नाम ही नहीं है. इस बात को लेकर वह काफी हैरान रहे. काफी प्रयास किया लेकिन अंतत: सब लोग वोट देने से वंचित रह गए, जो लोग वोट देने से वंचित रह गए. उसमें संजीव कुमार मंडल, प्रदीप कुमार गुप्ता, रिंकू कुमार,मुंशी अंसारी, सरोज देवी, सीमांचल, अहमद हुसैन, शैलेश कुमार गुप्ता,लवली देवी, अविनाश कुमार गुप्ता, सोनम कुमारी, रविंद्र प्रसाद शर्मा, विनय कुमार, रीना कुमारी,शर्मा,पुष्पा कुमारी, चांदनी कुमारी, अशोक प्रसाद सिंह, मीरा देवी, रमेश गोस्वामी, बबलू, हरि किशोर कुमार शामिल है.
गुहीबांध बूथ संख्या 226 में सरकारी लापरवाही के कारण मतदाता वोट देने से वंचित रह गए
