धनबाद: धनबाद जिले के सिंदरी बस्ती के बूथ संख्या 398, 399 और 400 के मतदाताओं ने शनिवार को वोट बहिष्कार कर दिया था . इस कारण इन तीन बूथों पर करीब एक से डेढ़ घंटे तक मतदान नहीं हो सका. मामले की सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई. बलियापुर के बीडीओ, सीओ और सिंदरी एसडीपीओ और विधि व्यवस्था डीएसपी फौरन मौके पर पहुंच गए. पदाधिकारियों को लोगों को समझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आखिरकार प्रशासनिक पदाधिकारियों के समझाने के बाद लोग राजी हुए और इसके बाद वोटिंग की प्रकिया शुरू हो सकी. वहीं इस संबंध में धनबाद डीसी माधवी मिश्रा ने कहा कि सिंदरी बस्ती के लोगों ने पहले भी वोट बहिष्कार की घोषणा की थी. उस वक्त उन्हें समझा दिया गया था. लेकिन बस्ती के लोग वोट डालने नहीं जा रहे थे. उन्होंने वोट बहिष्कार किया था.जानकारी मिलने पर पदाधिकारियों की टीम भेजी गई थी. पदाधिकारियों ने बस्ती के लोगों को समझाकर वोट डालने के लिए राजी किया. उन बूथों पर वोटिंग शुरू हो गई है. डीसी ने कहा कि शाम पांच बजे तक जितने भी लोग कतार में रहेंगे उनकी वोटिंग करा दी जाएगी.
वोट बहिष्कार से घंटों मतदान रहा बाधित, पदाधिकारियों के समझाने के बाद शुरू हुआ वोटिंग
