आदिम जनजाति परिवारों के बीच चलाया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, बिना भय, लोभ, दवाब के मतदान करने की अपील

 

जमशेदपुर : जिला के एक भी मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित न रह जाएं, इस उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देश पर समाज के सभी वर्गों तक मतदान का संदेश पहुंचाया जा रहा है। इसी क्रम में सुदूर वन क्षेत्र में बसे आदिम जनजाति सबर परिवारों के बीच भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान सभी युवा, पुरूष, महिला एवं बुजुर्ग मतदाताओं से अपील किया गया कि आगामी 13 नवंबर को मतदान जरूर करें। अपने सगे-संबंधियों और आस पड़ोस के लोगों के साथ बूथ पर पहुंचे तथा किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना किसी दबाव एवं लोभ, लालच के लोकतंत्र की मजबूती में मतदान करें।

Related posts