दिव्यांग संगठन के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता अभियान

 

बड़कागांव :स्विफ्ट जागरूकता अभियान के तहत बड़कागांव प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान गया एवं प्रखंड मुख्यालय में दिव्यांग संगठन के साथ शपथ ग्रहण करवाया गया.

मौके पर बीडीओ जितेंद्र मंडल ने कहा कि मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए बीएलओ के माध्यम से विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी,ताकि हर दिव्यांग मतदाता अपना अपना मत का प्रयोग कर सके. उन्होंने आगे कहा कि सभी मतदान केंदों पर चुनाव आयोग के निर्देशन के आलोक में निरीक्षण कार्य जारी है.मतदान कर्मियों के लिए हर न्यूनतम सुविधा उपलब्ध रहेगी.उन्होंने कहा कि आज से बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र घर-घर जाकर मतदाता पहचान पत्र वितरण शुरू किया गया है जो मतदान के दिन तक भी जारी रहेगा. इस अवसर पर बीपीओ अरुण कुमार, दिव्यांग प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर राम, सचिन सोनी, प्रभावती देवी मितलाल साव सहित अन्य लोग शामिल थे.

Related posts