गिरिडीह की जनता महंगाई बेरोजगारी एवं रंगदारी के खिलाफ वोट करेगी: रोहित यादव

कतरास: इंडिया गठबंधन के गिरिडीह लोकसभा झामुमो सांसद प्रत्याशी श्री मथुरा प्रसाद महतो के 6 तारीख नामांकन कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यछ रोहित यादव के नेतृत्व में राजद के प्रधान कार्यालय तेतुलिया एवं सोनारडीह से से लगभग 200 सौ चार पहिया वाहन के विशाल काफिला के साथ राजद समर्थक बोकारो के लिए प्रस्थान किया. सोनारडीह कतरास से विशाल रैली का आयोजन कर श्री रोहित यादव सभी को बोकारो के लिए रवाना किया गया. जिसमे लगभग दो सौ चार पहिया वाहन एवं सैकड़ो मोटरसाईकिल के साथ हज़ारो जनसमूह को लेकर प्रखंड अध्यछ रोहित यादव श्री मथुरा महतो के समर्थन में बोकारो उपायुक्त कार्यालय निकल पड़े.झारखण्ड प्रहरी न्यूज संवाददाता सुनील बर्मन के साथ बातचीत में श्री रोहित यादव ने कहा 2024 का चुनाव में गिरिडीह झामुमो प्रत्याशी श्री मथुरा महतो जी को विजयमाला पहनाने बोकारो जा रहा हूं. 2024 के चुनाव में गिरिडीह धनबाद में मोदी मैजिक नहीं चलेगा. श्री यादव ने कहा यहाँ के चुनाव में मुख्य मुद्दा वेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, रंगदारी ही मुद्दा रहेगा. इसबार उनका जुमलेबाजी नहीं चलेगा. 10 सालों से जनता को सब्जबाग दिखा कर उल्लू बनाते आ रहा है. अब जनता इसके झांसे में नहीं आने वाला है.गिरिडीह के जनता मन बना लिया है. यहाँ बदलाव चाहती है आने वाले 25 तारीख को देश और संविधान को बचाने के बिरोध में वोट देकर श्री मथुरा महतो को अपना वोट देकर भारी मतो से जिताने का काम करेगी.

Related posts