सबर परिवारों के बीच चलाया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, मतदान को लेकर किया गया प्रेरित

 

जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देश पर जिले के एक-एक मतदाता को लक्षित कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। शहरी क्षेत्र हो या सुदूर दुर्गम क्षेत्र में निवासरत आदिम जनजाति सबर मतदाता, सभी के बीच मतदान का संदेश पहुंचाया जा रहा है। विधानसभा चुनाव में सभी सबर मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए 13 नवंबर को वोट देने की अपील भी की गई है। सबर मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह है और उन्होने आश्वस्त किया है कि वे अपने बूथ पर जाकर मतदान करेंगे। वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में एक-एक मत का प्रयोग सुनिश्चित किए जाने का प्रयास है। उन्होने मतदाताओं से अपील किया कि बिना किसी भय, लोभ, लालच या दबाव के अपने मत का प्रयोग करें और लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में अपनी भूमिका निभाएं।

Related posts

Leave a Comment