पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: लोकसभा आम चुनाव के कार्यों के सफल संचालन के लिए प्रशिक्षण कोषांग के द्वारा समाहरणालय स्थित सभागार में बुधवार को पोस्टल वोटिंग कराने हेतु प्रतिनियुक्त मतदानकर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान मतदानकर्मियों को कार्य एवं दायित्व से अवगत कराया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया।प्रशिक्षण में शामिल होकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान कर्मियों को पोस्टल वोटिंग कराने की प्रक्रिया एवं विविध प्रपत्रों के संधारण करने एवं पैकेटिंग के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गईं। साथ ही निर्देशित किया गया कि किसी कारण से कोई भी मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित न रहे। इसका विशेष ख्याल रखा जाना चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान मतदान कर्मियों को पीपीटी के माध्यम से पोस्टल बैलेट द्वारा कराने की प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी दी गई।मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, एसएमपीओ पवन कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।