विप्र सेना जल्द ही सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार कराएगा, विप्र सेना ने धैया में मनाया स्थापना दिवस

 

गोमो: विप्र सेना के स्थापना दिवस पर प्रदेश अध्यक्ष रितेश शर्मा के निर्देश पर धनबाद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष नीतू तिवारी ने कहा की जल्द ही विप्र सेना की ओर से सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार कराया जाएगा। इसमें वैसे बच्चों का चयन किया जाएगा जिनके परिजन आर्थिक परेशानी की वजह से अपने बच्चों का यज्ञोपवीत नहीं करा पा रहे हैं।
स्थापना दिवस के अवसर पर सबसे पहले भगवान परशुराम जी के तस्वीर के सामने नीतू तिवारी, जॉनी शर्मा, वैभव सिन्हा, दीपक शर्मा, तारा पाठक और ऋषिकेश पाठक ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया। इसके बाद पौधरोपण किया गया।
इस अवसर संगठन की ओर घोषणा किया गया को विप्र सेना वैसे बच्चों का सामुहिक यज्ञोपवीत संस्कार कराएगी जिनके परिजन आर्थिक कमजोरी की वजह से नहीं करा पा रहे हैं। इसके लिए अभी से ही रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। लोगों से अपील किया गया की अपने अपने क्षेत्र से बच्चों का रजिस्ट्रेशन करा दें। अध्यक्ष नीतू तिवारी ने कहा की पूरे देश में विप्र सेना अपनी अलग पहचान बना चुकी है। सुनील तिवारी ने जयपुर में विशाल रैली आयोजित कर ब्राह्मणों की ताकत का अहसास करा दिया है। धनबाद में भी विप्र सेना लगातार कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही है। आने वाले समय में और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Related posts