जमशेदपुर : एक तरफ तो लौहनगरी जमशेदपुर के मानगो, जुगसलाई और बागबेड़ा समेत अन्य क्षेत्रों में गर्मी का मौसम शुरू होते ही पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ पूरे शहर में अवैध रूप से वाशिंग सेंटरों की भरमार हो गई है। जहां लोग एक एक बूंद पानी के तरस रहे हैं। वहीं इसके विपरित वाशिंग सेंटर संचालक इसी पानी का उपयोग कर माला माल हो रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा शनिवार को बिस्टुपुर स्थित डायगनल रोड गैरेज लाइन में देखने को मिला। जहां संचालक के कर्मचारी खुलेआम टाटा स्टील यूआईएसएल की पानी का उपयोग कर वाहनों को धोते हुए दिखे। इस दौरान एक के बाद एक वाहनों की धुलाई की जा रही थी। दो और चार चक्का वाहनों की धुलाई के लिए लाइन लगी हुई थी। मगर इसमें गौर करने वाली बात यह है कि संचालक द्वारा बड़े से टंकी का इनतिजाम किया गया है। जिसमें स्थानीय क्वार्टर में रहने वाले कर्मी की मिलीभगत से टाटा स्टील यूआईएसएल का पानी भरा जा रहा है। जिसके बाद इसका उपयोग वाहनों की धुलाई में की जा रही है। जिसके एवज में ये दो पहिया से 70 रुपए और चार चक्का वालों से 150-200 रुपए कमा रहे हैं। मगर बहुत ताज्जुब की बात है कि न ही टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारियों का और न जिला प्रशासन का ही इस ओर ध्यान है। बताते चलें कि शहर के गोलमुरी गाढ़ाबासा, बिस्टुपुर डायगनल रोड, कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 1 व ब्लॉक नंबर 5, भाटिया बस्ती प्रतिमा नगर गैस गोदाम के पास और कदमा मरीन ड्राइव समेत अन्य जगहों पर अवैध रूप से वॉशिंग सेंटरों का संचालन धड़ल्ले से चल रहा है। मगर इसपर किसी ने रोक लगाने की कोशिश नहीं की। वहीं कदमा प्रतिमा नगर गैस गोदाम के पास टाटा स्टील यूआईएसएल के चोरी की पानी से वाशिंग सेंटर चलाया जा रहा है। अब देखना यह है कि कब तक इन वाशिंग सेंटरों पर कार्रवाई होती है।
Related posts
-
सरयू राय का सवाल तुष्टिकरण को ध्रुवीकरण से काउंटर करना कैसे गलत हो सकता है?
बहुसंख्यक एकजुट होकर करें मतदान – सरयू राय बोले अगर आजादनगर में 75 बूथ... -
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया तूफानी प्रचार, लोगों से की एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील
जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन में आजसू पार्टी के... -
सहिस की पत्नी और बेटे ने संभाली प्रचार प्रसार की कमान
लोगों से मिलकर ले रही जीत का आशीर्वाद, बोली अब होगा क्षेत्र का समुचित विकास...