विभाग ने जहां- तहां खुदाई कर मार्गों पर आवागमन को भी बनाया मुश्किल- मुखिया
गिरिडीह:- गावां प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सेरुआ के मुखिया गुर सहाय रविदास ने पंचायत के चेरुआ ग्राम स्थित नौगाडीह गांव में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा लगभग 25 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे पानी टंकी को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
इस बाबत जानकारी देते हुए मुखिया गुर सहाय ने कहा कि उक्त पानी टंकी का निर्माण पिछले लगभग दो-ढाई साल से किया जा रहा है जो अब तक पूरा नहीं हो सका है। कहा कि एक तो कार्य की गति काफी धीमी और मंद है उस पर भी गांव के महत्वपूर्ण मार्ग एवं स्थानों पर जगह-जगह खुदाई कर के उसे यूं ही छोड़ दिया गया है जिसके कारण स्थानीय लोगों को आने-जाने में काफी मुश्किल हो रहा है। कहा कि पानी टंकी के निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाले निर्माण सामग्रियों की गुणवत्ता भी संदेह और जांच के घेरे में है।