नपं के वार्ड चार हुआ जलमग्न: घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल

 

गढ़वा: मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर चार स्थित मझिआंव खुर्द में राधा कृष्ण मंदिर के सामने वाले मुहल्ले में वारिस का पानी पीसीसी सड़क पर लगभग दो फीट पानी जमाव हुआ है ।पिछले दिनों हुई वारिस की पानी का निकास नहीं होने के कारण घर के अगल-बगल एवं पीसीसी सड़क पर 2 फीट तक जल जमाव हो गया है ,जिससे लोगों को पैदल चलना भी दुभर हो गया है, जल जमा होने के कारण उससे काफी बदबू दे रहा है ,जिसे अनेकों प्रकार बीमारियों का दावत दे रहा है।जल जमाव होने के कारण लोगों को घर से निकलना मूशिकल हो गया है। राधा कृष्ण मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं,स्कूल जाने वाले छात्रों सहित राहगिरो को भी घोर कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।इसकी सूचना कार्य पालक पदाधिकारी सुशील कुमार एवं निवर्तमान नपं अध्यक्ष सुमित्रा देवी को दी गई।जिसे नपं अध्यक्ष की पहल पर कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार अपने विभागीय अभियंता के साथ जल जमाव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात बुधवार को अस्थाई वैकल्पिक व्यवस्था की गई ,जिसमें सड़क के किनारे जेसीबी के माध्यम से पानी निकासी के लिए गढ़ा खुदवा कर तत्काल पाइप बिछाया गया ,ताकि लोगों को राहत मिल सकें, इधर नपं कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि मुहल्ले वासियों के लिए स्थाई मुख्य पथ के बगल से पानी निकासी को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग को पत्र भेजा गया है। जिसे स्वीकृत मिलते ही मुहल्ले का जल जमाव एवं नाली की पानी की निकासी के लिए समस्या का समाधान करा दिया जाएगा। इस मौके पर नपं कर्मी राकेश श्रीवास्तव, विष्णुदेव तिवारी, संतु चंद्रवंशी , संतोष चंद्रवंशी सहित कई कर्मी उपस्थित थे।

Related posts