कतरास: दिनांक 21 11 2023 को लायंस क्लब ऑफ कतरास के द्वारा कतरास गंगा गौशाला के शोभा यात्रा में पानी और शरबत का वितरण किया गया। गंगा गौशाला का कार्यक्रम 21 से 28 नवंबर तक चलने वाला है। जिसमें मंगलवार को भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया । जिसमें सैकड़ो लोग उपस्थित थे। लायंस क्लब का कतरास के तरफ से कुमार चंदन, विभूति सिंह, संजय अग्रवाल, विष्णु चौरसिया, महेश अग्रवाल, कृष्ण कन्हैया राय, डॉ स्वतंत्र कुमार, सुधा अग्रवाल एवं डॉ मधुमाला तथा सामाजिक सहयोगी अनुराग राजगढ़िया, अरविंद ठाकुर, नामित साहू सहित कई कतरास वासी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
लायंस क्लब ऑफ कतरास द्वारा गंगा गौशाला के शोभा यात्रा में पानी और शरबत का वितरण किया
