हमारे नदियों का पानी बहकर कही और जा रहा और हम पेयजल को तड़प रहे, ये दुर्भाग्यपूर्ण: आशीष भारद्वाज

मेदिनीनगर: पानी यात्रा के 12 वें दिन युवाओं की टीम शाहपुर क्षेत्र वासियों के बीच पहुंचा। पलामू के युवा शान आशीष भारद्वाज के नेतृत्व में चल रहे बारहवें दिन की पानी यात्रा में रविवार को संपूर्ण शाहपुर में जनजागरण सह हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस दौरान युवाओं की टीम ने पेयजल आपूर्ति व पेयजल समस्या की जानकारी ली। इस दौरान शाहपुर क्षेत्र निवासी श्याम चंद्र शाह ने कहा सही मायने में नगरनिगम क्षेत्र में व्याप्त पेयजल आपूर्ति संकट को लेकर कोई आजतक हमलोगों के बीच नहीं पहुंचा है आपलोग भगवान के रूप में आये हमलोग कोयल नदी के तट पर होने की बावजूद भी पानी के ज़बरदस्त क़िल्लत से जूझ रहे है, इसका किसी तरह निराकरण होना चाहिए। इस दौरान युवाओं के टीम का नेतृत्व कर रहे आशीष भारद्वाज ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त पेयजल संकट को दूर करने के लिए वो किसी हद तक जाएंगे। उन्होंने कहा कि अभी वक्त है की नगरनिगम क्षेत्र में इस पर कार्य किया जाए नहीं तो आने वाले समय में यह समस्या विकराल रूप धारण कर लेगा। श्री भारद्वाज ने कहा हमारा शाहपुर कोयल नदी के तट पर है इसके बावजूद भी लोग पानी को तरस रहे है ये पलामू में निवास करने वाले हर पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि के लिए शर्म की बात है।जबतक हमारे लोगो के कंठ को तरावट नहीं मिल जाती हम चैन से नहीं बैठेंगे, हर उस ज़िम्मेवार दरवाज़े को ख़ट- खटायेंगे जहां से समस्या का समाधान होगा। हम जानते है ये संघर्ष बड़ा है लेकिन अंजाम तक लेकर जाएँगे। आम जनमानस को भी जलसंरक्षण हेतु पौधारोपण और पनसोखा, सोखता जैसे विसयों पर काम करना चाहिए ये हमारी ज़िम्मेवारी है। आज के पानी यात्रा में नवीन तिवारी,पिंकु तिवारी,साहेब जी नामधारी, शशांक सुमन,विनय ओझा, सत्यजीत प्रसाद उर्फ़ डब्लू, प्रेमचंद ठाकुर,छोटू कुमार,मिन्शू जयसवाल,धर्मेंद्र गुप्ता,शशि जयसवाल,शेरू पासवान,अख़्तर हुसैन,जाबिर ख़ान,इसराइल ख़लीफ़ा,मुन्ना दूबे,सोनू पांडेय,मनीष तिवारी,संदीप प्रसाद,दीपक प्रसाद,विकास कश्यप,दिलीप गिरी,रणजीत चौधरी,राहुल जयसवाल,रोबिन श्रीवास्तव,ज्ञानेश तिवारी, अविनाश शुक्ला,प्रभात सिंह, सूरज सिंह,आकाश विश्वकर्मा, राहुल गुप्ता,गोलू कुमार,गोलू दूबे,नवनीत मेहता के साथ कई लोग उपस्थित रहे।

Related posts