बड़कागांव मुख्य चौक में जल जामव से लोगों को परेशानी

संजय  सागर

बड़कागांव: बड़कागांव मुख्य चौक में जमे हुए पानी चुनाव के इन दिनों नेताओं का मुंह चिढ़ा रहे हैं. बड़कागांव मुख्य चौक स्थित जुगरा निवास के पास पानी जमी हुई है. इस कारण मोटरसाइकिल वाले कभी-कभार गिरते नजर आते हैं. इस रोड में जुगरा निवास से लेकर तहसील कार्यालय तक डीएमएफटी फंड से नाली का निर्माण 15 महीने पहले हुआ था. इसके बावजूद भी पानी जमने की समस्या जस का तस है.इस रोड से बड़कागांव ब्लॉक, बड़कागांव थाना ,बादम, हरली , उरिमारी,पतरातु , के लिए लोग आना जाना करते हैं .इस स्थल से कुछ दूरी के पास भाजपा एवं कांग्रेस का चुनाव कार्यालय है. यहां हर दिन दोनों दलों की विधायक एवं कार्यकर्ता व नेता जुटते हैं .इसी रास्ते से हर दिन प्रखंड के आला अधिकारी गुजरते हैं.पर इन जमे हुए पानी पर ध्यान नहीं जा रहा है. हालांकि स्थल पर विधायक अंबा प्रसाद के पहल पर डीएमएफटी फंड से नाले का निर्माण कराया गया. लेकिन अभिकर्ता की गलती से पानी सड़क में जमा रहता है. सड़क का पानी नाली में नहीं जाता है. थोड़ी सी बारिश होने पर इस स्थल पर पानी तालाब की तरह जम जाता है. पानी का जमाव रहने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. जिससे संक्रामक रोग फैलने की आशंका बढ़ी है.

 

क्या कहना है अभिकर्ता का

अभिकर्ता प्रवीण कुमार मेहता (गंगादोहर) का कहना है कि कुछ लोगों द्वारा नाले का छिद्र बंद कर दिये जाने से सड़क में पानी जम गया है.

Related posts