जमशेदपुर : मानगो डिमना बस्ती में मोटर जलने के कारण जलापूर्ति बाधित होने की समस्या को देखते हुए मानगो नगर निगम द्वारा टैंकर के माध्यम से संबंधित क्षेत्रों में गुरुवार को जलापूर्ति किया गया। ताकि आस-पास के लोगों को पानी की समस्या न हो। साथ ही मानगो नगर निगम द्वारा अन्य जगहों में भी टैंकर से जलापूर्ति की गई। जिसमें संकोसाई रोड नंबर 5, बगानशाही, श्याम नगर, रामनगर, संकोसाई रोड नंबर 1 के आंतरिक भाग, लक्ष्मण नगर आदि क्षेत्र शामिल हैं। वहीं अपर नगर आयुक्त रंजीत लोहरा ने नगर निगम क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित वाले क्षेत्र में तत्काल टैंकर से जलापूर्ति कराने का आदेश भी दिया है।
मानगो नगर निगम क्षेत्र में टैंकर से हुई जलापूर्ति
