लाखों की लागत से बना पानी टंकी महज़ शोभा की वस्तु, लोगों को नहीं मिल पा रहा है एक बूंद भी पानी-मुखिया

गिरिडीह:- डुमरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खैराटुंडा के पंचायत सचिवालय के समीप स्थित लाखों की लागत से बना पानी टंकी का निर्माण पेयजल एवं स्वच्छता विभाग गिरिडीह – 2 के सौजन्य से जब हुआ था तो स्थानीय लोगों में काफी हर्ष था। ग्रामीणों को लगा था कि उनके पेयजल से संबंधित वर्षों पुरानी समस्या का अब समाधान हो जाएगा लेकिन उनका यह सपना आज वर्षों बीत जाने के बाद भी अब तक साकार नहीं हो सका है।

कहा कि विभाग के द्वारा निर्मित 4 लाख लीटर पानी की क्षमता वाला यह टंकी महज़ एक शोभा की वस्तु बनकर रह गया है इससे स्थानीय लोगों को एक बूंद पानी भी मयस्सर नहीं हो पा रहा है जिससे उनमें काफी रोष है। कहा कि विभाग के पदाधिकारियों को कई बार इस मामले से अवगत करवाया गया है। बार-बार उनसे समस्या के समाधान का प्रयास करने का आग्रह किया गया है लेकिन अब तक इस मामले में उनके द्वारा कोई पहल नहीं किया गया है।

कहा कि यदि विभाग अब भी इस मामले पर पहल करे तो इस समस्या का समाधान हो सकता है और यदि ऐसा हुआ तो लाखों रुपए की लागत से बने इस पानी टंकी का लाभ आने वाले समय में यहां के लोगों को मिल सकेगा।

Related posts