जमशेदपुर : बिस्टुपुर क्षेत्र के जुबली पार्क स्थित निको पार्क में वेव पुल का उद्घाटन शनिवार टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेज के वीपी चाणक्य चौधरी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर मजदूर नेता राकेश्वर पांडे भी उपस्थित रहे। मौके पर वीपी चाणक्य चौधरी ने कहा कि इस वेव पुल को 24 मार्च रविवार से आम जनता के लिए समर्पित कर दिया जाएगा। इस पुल में लोग समुद्री लहरों का आनंद भी ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि 3 जून 2001 को निको पार्क का शुभारंभ हुआ था। ताकि जमशेदपुर शहर के बच्चे यहां आकर मनोरंजन कर सके। इसमें वाटर पार्क भी है। जिसमें सभी के लिए राइडर्स की व्यवस्था भी की गई है। इसी तरह तीन टावर स्लाइड्स भी बनाए गए हैं। साथ ही एक रेन डांस का फ्लोर भी है। इसके अलावा किड्स के लिए पूल भी बनाया गया है। जिसमें बच्चे जल क्रीडा का भरपूर आनंद भी ले सकते हैं। यहां महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग शावर रूम भी बनाई गई है। वहीं लॉकर की व्यवस्था भी लोगों को दी जाती है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...