टकलू लोहार हत्याकांड के दो अपराधियों को पुलिस ने रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद

जमशेदपुर : बीते 1 फरवरी की संध्या सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुइयांडीह पांडे घाट के पास दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने टकलू लोहार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसी मामले में दो अपराधियों को बीती रात्रि टाटानगर रेलवे स्टेशन से आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन में आरपीएफ और जीआरपी संयुक्त रूप से जांच अभियान चला रही थी। इसी बीच अपराधी अभिजीत मंडल उर्फ कांडी और गौरव कुमार राम कोलकाता जाने के लिए स्टेशन के एंट्री गेट से अंदर घुसे। इस दौरान शक होने पर दोनों को पकड़ा गया। साथ ही तलाशी लेने पर इनके पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया। जिसके बाद पूछताछ में दोनों ने बताया कि टकलू लोहार हत्याकांड के आरोपी हैं और कोलकाता जाने के लिए टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। वहीं दोनों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि घटना को अंजाम देने के बाद दोनों मुंबई भाग गए थे। जहां से 11 मार्च को दोनों शहर लौटे थे। जिसके बाद दोनों कोलकाता भागने की फिराक में थे। मगर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जबकि सीतारामडेरा थाने की पुलिस ने दोनों को रिमांड में लेने की अर्जी भी अदालत में दी है।

Related posts