खलारी:- जिला विधिक सेवा प्राधिकार डालसा रांची के द्वारा निर्धारित सौ दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के तहत खलारी बाजारटांड़ स्थित साप्ताहिक हाट बाजार में कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साप्ताहिक हाट में आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से पहुँचें लोगों को विधिक जानकारी प्रदान की गई। ग्रामीण क्षेत्रों के करकट्टा, हुटाप, मायापुर, केडी, शांतिनगर, नावाडीह के लोग उपस्थित थे। जिन्हें निःशुल्क अधिवक्ता का लाभ, एकल माता पिता के बच्चों के लिए चलाई जा रही विशेष योजना स्पॉन्सरशिप का लाभ मिलने, दुर्घटना में जान गवांने वाले लोगों के परिवार को दुर्घटना मुआवजा की राशि का लाभ दिलाने, आपसी विवाद पर निःशुल्क मध्यस्ता करा कर विवाद का निपटारा कराने से संबंधी जानकारियाँ दी गई। ग्रामीण क्षेत्रो में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को कानूनी एवं अपने अधिकारों को जानना है तथा सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके इस मध्य से हमेशा डालसा राँची के द्वारा विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें है। इस जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य रूप से पी एलबी रंजना गिरी, सत्यपाल शर्मा सहित ग्रामीण मौजूद थे।
डालसा रांची ने खलारी बाजारटांड़ साप्ताहिक हाट बाजार में कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन
