महाविद्यालय परिवार की ओर से टुंडी विधायक मथुरा महतो को बुक्के एवं शाल देकर किया स्वागत 

 

धनबाद: शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज सिजुआ में गुरुवार को स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय परिवार की ओर से टुंडी विधायक सह कॉलेज सचिव मथुरा प्रसाद महतो का अभिनंदन किया गया। प्राचार्य डॉ अरुण कुमार महतो सहित शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों ने विधायक को बुके एवं शाल देकर स्वागत किया। विधायक ने सबों का आभार प्रकट किया। संचालन प्रो मनोज कुमार महतो ने किया। मौके पर भागवत वक्ता सुरेंद्र हरिदास, डॉ गौरांग भारद्वाज प्राचार्य शिबू सोरेन डिग्री कॉलेज टुंडी, प्रो मोकितउद्दीन, प्रो रमेश प्रसाद, प्रो समीर कुमार महतो, प्रो अविनाश कुमार, प्रो कल्पना कुमारी, प्रो राखो हरी महतो, प्रो मनोज कुमार महतो, प्रो राजू महतो, प्रो मेघनाथ महतो, प्रो राकेश कुमार महतो, प्रो दिनेश मधेशिया, प्रो राजकुमार प्रसाद , प्रो पंचानन सिंह चौधरी , प्रो शेखर महतो, प्रो चमन महतो , प्रो राजकुमारी, गोविंद महतो, राजीव रंजन, तपन महतो आदि उपस्थित थे।

Related posts