सोहर पुरनाडीह गांव में दो दिनों से जंगली हांथी मचा रहे उत्पात

एक एकड़ भूमि में लगे तरबूज की फसल को किया बर्बाद, करीब एक लाख का नुकसान

सिमरिया: सिमरिया प्रखंड के सोहर पुरनाडीह में रविवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने लगभग एक एकड़ में लगे तरबूज की फसल को बर्बाद कर दिया है। फसल एदला गांव के किसान सोमर महतो का था। सोमर ने अपनी पत्नी अनीता देवी के साथ मिलकर कड़ी मेहनत से तरबूज की फसल उगाई थी। किंतु हाथियों ने पुरी फसल बर्बाद कर दी। हाथियों के इस करतूत से किसान को लगभग एक लाख रुपए का नुकसान पहुंचा है। भुक्तभोगी ने बताया कि कृषि कार्य ही उनके जीविकोपार्जन का एक जरिया है। इस बार कड़ी मेहनत कर तरबूज की फसल उगाई थी। फसल से अच्छी आमदनी की उम्मीद थी। किंतु हाथियों के झुंड ने इस उम्मीद पर पानी फेर दिया। उसने बताया कि पिछले तीन दिनों से हाथियों का झुंड गांव में उत्पात मचा रहा है किंतु वन विभाग की टीम नींद में सोई पड़ी है। किसान ने वन विभाग से क्षतिपूर्ति की मांग करते हुए हाथियो को भगाने का आग्रह किया है। विदित हो की महुआ के कारण जंगल मे आग रहने और पानी के अभाव के कारण हाथी गांव की ओर रुख कर रहे है।

Related posts