– दहशत में है कर्मचारी, शराब दुकान किया बंद, थाने से की शिकायत
जमशेदपुर : बीते गुरुवार की रात्रि लगभग 9 बजे कदमा थाना अंतर्गत रामनगर मरीन ड्राइव स्थित सरकारी शराब दुकान के पास खुले में शराब पीने के दौरान रामनगर और ग्रीन पार्क बस्ती के युवकों के बीच विवाद हो गया और जो देखते ही देखते मारपीट तक पहुंच गया। जिसके बाद ग्रीन पार्क बस्ती वासियों ने शराब बेचने वाले कर्मचारियों पर खुले में शराब पिलाने का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल भी किया। इस दौरान बस्ती वासियों ने शराब दुकान पर पथराव भी किया। साथ ही कर्मचारियों को गालियां देते हुए दुकान बंद करने की बात भी कही। जिसपर कर्मचारियों ने दुकान बंद कर दिया। इसी बीच सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और किसी तरह मामले को शांत कराया। वहीं शुक्रवार की संध्या लगभग 8:30 बजे दुकानदार द्वारा मना करने के बावजूद युवकों ने दुकान से शराब खरीदी और कुछ दूर जाकर खुले में इसका सेवन करने लगे। जिन्हें शराब पीता देखकर ग्रीन पार्क बस्ती वासियों ने फिर से हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद बस्ती की महिला व पुरूष शराब दुकान पहुंचे और गंदी गंदी गालियां देते हुए दुकानदार को मारपीट करने की बात कहने लगे। साथ ही सभी कर्मचारियों को दुकान से बाहर निकलने को भी कहा। इसी दौरान सूचना पाकर पीसीआर वैन और टाइगर मोबाइल के जवान मौके पर पहुंचे और किसी तरह भीड़ से बचाकर कर्मचारियों को उनके घर भेजा। वहीं पुलिस ने बस्ती वासियों को भी समझाया। मगर वे कुछ भी मानने को तैयार नहीं थे। उनका कहना था कि यहां पर शराब दुकान को बंद कर दिया जाय। इस घटना के कारण दहशत में जी रहे कर्मचारियों ने शनिवार को दुकान ही नहीं खोला। और तो और मामले की लिखित शिकायत संबंधित थाने में भी की। इसी तरह आबकारी विभाग को भी घटना की सूचना दी गई है। फिलहाल अब तक मामले में कोई कारवाई होते नहीं दिखी है।