कोवाली में उत्पाद विभाग ने मिनी शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, शराब बरामद

 

जमशेदपुर : सहायक आयुक्त उत्पाद बिमला लकड़ा के निर्देश पर कोवाली थाना अंतर्गत सुदूरवर्ती गांव अतियाची के घने जंगल में मध्य रात्रि छापेमारी कर उत्पाद विभाग की टीम ने मिनी फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। मौके से टीम ने कुल 105 लीटर स्पिरिट, बोतल बन्द शराब 95.13 लीटर, बोतल सीलिंग का मशीन, भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के लेबल, कॉर्क, ढक्कन एवं खाली बोतल बरामद किया गया। वहीं छापेमारी की भनक लगते ही संचालक फरार होने में सफल रहे। जिनके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत मामला भी दर्ज किया गया है। मामले में बताया जा रहा है कि पोटका हलदीपोखर नुआग्राम निवासी आरोपी रवि राय द्वारा स्थानीय मंगल मुर्मू के अतियाची जंगल स्थित एक झोपड़ीनुमा परिसर किराए पर लिया गया था। जिसमें उसके द्वारा अवैध विदेशी शराब की मिनी फैक्टरी का संचालन किया जा रहा था। वहीं स्थल के अत्यंत दुर्गम व घने जंगलों के बीच होने के कारण अवैध शराब कारोबारियों के लिए संभवतः यह स्थान मिनी फैक्ट्री चलाने के लिए सुरक्षित समझा जा रहा था। मगर सूत्रों से गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम द्वारा देर रात्रि छापेमारी कर इसका भंडाफोड़ किया गया।

Related posts