मेदिनीनगर: कोडरमा झारखंड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए अवैध शराब की बिक्री अथवा तस्करी पर नकेल कसने के लिए ट्रेनों में भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी गई है। इस कड़ी में कोडरमा रेल डीएसपी जय गोविंद प्रसाद गुप्ता और जीआरपी थाना प्रभारी उपेंद्र पासवान ने अपनी चौकसी दिखाते हुए कोडरमा रेलवे स्टेशन पर इंटरसीटी ट्रेन में छापामारी की।छापामारी के क्रम में भारी मात्रा में ट्रेन से अवैध विदेशी शराब को पकड़ा गया।वही मौका का फायदा उठा कर शराब तस्कर भागने में सफल रहा।वही पकड़े गए शराब को रेलवे पुलिस की टीम के द्वारा अग्रिम कार्रवाई हेतु शराब को आबकारी एवं मध निषेध विभाग कोडरमा को सुपुर्द कर दिया गया है। मौके पर उपस्थित रेल डीएसपी जय गोविंद प्रसाद ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने के पूर्व से ही जिले में रेल पुलिस के द्वारा अभियान चलाकर लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध इसी प्रकार सघन छापामारी अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में अवैध शराब का धंधा करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। अवैध शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।