उत्पाद विभाग ने कोवाली में छापेमारी कर मिनी शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में शराब बरामद 

 

जमशेदपुर : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर सहायक आयुक्त उत्पाद बिमला लकड़ा को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बीते मंगलवार की रात्रि को कोवाली थानांतर्गत डीपासाईं ग्राम से सटे ओडिशा सीमा के समीप सुदूरवर्ती पहाड़ी जंगल में छापेमारी कर अस्थाई झोपड़ीनुमा परिसर में संचालित अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इस दौरान मौके से टीम ने विदेशी शराब को तैयार करने एवं उसे बोतलबंद करने के लिए आवश्यक सभी सामग्री जैसे भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांडों का खाली बोतल, ढक्कन व कॉर्क, बोतलों पर चस्पा किये जाने वाला विभिन्न ब्रांडों का लेबल, नकली उत्पाद आसंजक, शराब को रंग व फ्लेवर देने में प्रयुक्त केरामेल, स्पिरिट का खाली जार तथा कुल 36 पेटियों में मैकडॉवेल नंबर वन तथा किंग्स गोल्ड ब्रांड का बोतल बन्द शराब बरामद किया। साथ ही घटनास्थल से कुल नकली विदेशी शराब करीब 324 लीटर बरामद किया गया। इस दौरान मिनी शराब फैक्ट्री के संचालक डीपासाईं निवासी लालचंद दास के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला भी दर्ज किया गया। साथ ही अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश भी दी जा रही है। टीम में उत्पाद निरीक्षक प्रेम प्रकाश, चष्लिणु दल के निरीक्षक रामदास भगत, अवर निरीक्षक ओम प्रकाश व रामदेव पासवान, आरक्षी तथा गृहरक्षा वाहिनी के जवान भी शामिल थे।

Related posts