होली के मद्देनजर उत्पाद विभाग ने गालुडीह काशपानी और केसरपुर में मारा छापा, एक गिरफ्तार, अवैध शराब जब्त 

 

जमशेदपुर : सहायक आयुक्त उत्पाद बिमला लकड़ा के निर्देश पर बुधवार को अवैध शराब के विरुद्ध गालूडीह थाना अंतर्गत काशपानी एवं केसरपुर में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान काशपानी के जंगलों में संचालित तीन अवैध महुआ चुलाई शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। साथ ही 120 लीटर चुलाई शराब तथा शराब बनाने में प्रयुक्त जावा महुआ कुल 1200 किलोग्राम बरामद किया गया। इसी बीच छापेमारी की भनक लगते ही भट्टी संचालक फरार होने में सफल रहा। वहीं केसरपर में अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अनिल पात्र के दुकान पर छापेमारी कर झारखण्ड राज्य में प्रतिबंधित शराब किंग्स गोल्ड की पांच पेटी तथा स्टर्लिंग रिजर्व की 375 एमएल का करीब दर्जन बोतल शराब समेत कुल 49.875 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। छापेमारी के क्रम में आरोपी अनिल पात्र को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला भी दर्ज किया गया। जबकि अवैध चुलाई शराब निर्माण में संलिप्त सभी अभियुक्तों के विरुद्ध मामला भी दर्ज कराया गया।

Related posts

Leave a Comment