रांची -: शराब दुकान में मैनपॉवर सप्लाई करने वाली कोलकाता की कंपनी विवेल इस वक्त चर्चे में है. जमशेदपुर के राहरगोड़ा चौक स्थित कंपोजिट शराब के इंचार्च गुड्डु को पहले कंपनी के कोलकाता राजेंद्र नगर स्थित कार्यालय बुलाया गया. जहां वहां के मुकुल गुप्ता नाम के व्यक्ति ने गुड्डु को डराया धमकाया और मारपीट की.
इस पूरे मामले पर शराब दुकान में बतौर इंचार्ज काम कर रहे गुड्डु ने कहा है कि मुकुल गुप्ता का कहना है कि आए दिन शराब दुकान में जो आमदनी होती है उसमें घाटा होता जा रहा है. अबतक 3 लाख 70 हजार का घाटा हो चुका है. गुड्डु का कहना है कि वह घाटे का जिम्मेदार नहीं है. जमशेदपुर आबकारी विभाग द्वारा किसी भी एजेंसी को मैनपॉवर के सप्लाई की जिम्मेदारी दे दी जाती है तो उसकी पुनर्निरीक्षण नहीं किया जाता.
फिलहाल जमशेदपुर के पूर्वी क्षेत्र में नकली शराब का मामला काफी गरमाया हुआ है. तीन पर्सेंट लेकर दुकानों में नकली शराब की सप्लाई की जा रही है. लोगों का कहना है कि जमशेदपुर के सभी शराब दुकानों पर नकली शराब की बिक्री होती है. दूसरी ओर जमशेदपुर के शराब दुकानों में काम कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें कई महीने की सैलरी जल्दी प्राप्त नहीं हो रही. इससे उनके सामने आर्थिक संकट गहराता जा रहा है.