जमशेदपुर : जिला उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर साकची कालीमाटी रोड स्थित सरकारी शराब दुकान में कार्यरत कर्मचारी सोनारी आदर्श नगर किराए के मकान में रहने वाले अनिरुद्ध सिंह के घर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में मिलावटी शराब जब्त किया है। साथ ही टीम ने उसे भी गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा शुक्रवार उत्पाद विभाग के कार्यालय में किया गया। इस दौरान सहायक आयुक्त उत्पाद रामलीला रवानी ने बताया कि शराब दुकान में कार्यरत कर्मचारी अनिरुद्ध सिंह दुकान से शराब घर लेकर जाता था। जहां वह मिलावटी शराब बनाने के बाद बॉटलिंग कर उसे अलग-अलग क्षेत्रों में बेचा करता था। साथ ही उन्होंने बताया कि अनिरुद्ध के दोनों बेटे भी इसी कारोबार में पूर्व से जेल में बंद है। और तो और अनिरुद्ध भी यही काम करता था। जिसकी सूचना पाकर विभाग ने कारवाई करते हुए लगभग 1 लाख रुपए का शराब बरामद किया गया है। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Related posts
-
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
जमशेदपुर : विधानसभा में एनडीए गठबंधन से आजसू प्रत्यासी रामचंद्र सहिस ने पत्नी और बेटे... -
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने सपरिवार लोयोला स्कूल स्थित मतदान केंद्र में... -
एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने लोगो से किया जनसंपर्क, बूथ प्रभारी और चूल्हा प्रमुख से करते रहे संवाद
जमशेदपुर : रोजाना की तरह मंगलवार भी एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी सह पूर्व...